उप्र : दशहरे पर हिंसक झड़प में 2 की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
उप्र : दशहरे पर हिंसक झड़प में 2 की मौत

लखनऊ, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मां दुर्ग की प्रतिमाओं के विसर्जन जुलूस के दौरान हिसंक झड़पों में दो की मौत हो गई जबकि एक महिला गोली लगने से घायल हो गई। विजयादशमी के उत्सव के दौरान शुक्रवार को एक बच्ची और किशोर की मौत हो गई जबकि महिला गोली लगने से घायल हो गई।

सरकारी अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि समान तरह की घटनाओं में दर्जनभर लोग घायल हुए हैं। हिंसा की अधिकतर घटनों आगरा, कौशांबी और सुल्तानपुर से है।


जौनपुर के कुसा गांव में विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रैक्टर ने सात साल की बच्ची को कुचल दिया, जिसके बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, प्रतापगढ़ में खुलजन देवी धाम नहर में विसर्जन के दौरान 15 साल की किशोर की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कुटिलिया गांव के लोकेश के रूप में हुई है।

वहीं, प्रतापगढ़ जिले के विक्रमपुर गांव में उत्सव के दौरान चली गोली 35 साल की अनीता सिंह को जा लगी।

सुल्तानपुर के कुरेबार क्षेत्र में भी झड़प हुई।


कौशांबी में स्थिति नियंत्रण से बाहर निकल गई। इस दौरान हिंसक झड़प में चार लोग घायल हो गए।

बागपत जिले के बड़ौत में भी तनाव गहराया। दिगंबर जैन कॉलेज की दो छात्राएं रावण दहन देखने आई थी। लड़कियों ने इस दौरान कुछ मनचलों की शिकायत की, जिसके बाद झड़प हो गई।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “इस दौरान मामूली हाथापई हुई और आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया गया।”

आगरा के खांडौली में भी जुलूस के मार्ग को लेकर हुए विवाद में झड़प हुई।

सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया है और पुलिस हिंसाग्रस्त क्षेत्रों की गश्ती पर है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)