उप्र : दूषित पानी पीने से 32 ग्रामीण बीमार, अस्पताल में भर्ती

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 5 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की सदर तहसील क्षेत्र के पालक गांव में कथित रूप से सरकारी हैंडपंप का दूषित पानी पीने से बुधवार को 32 ग्रामीण बीमार हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर तहसील के उपजिलाधिकारी (एसडीएम) राकेश कुमार ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “बुधवार सुबह पालक गांव में हैंडपंप का दूषित पानी पीने से कई लोगों को उलटी-दस्त की शिकायत सामने आई, जिसके बाद जिलाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव जाकर जायजा लिया है।”

उन्होंने कहा, “अभी निश्चित नहीं है कि सभी हैंडपंप का पानी पीने से ही बीमार हुए हैं। हो सकता है कि चने का हरा साग यानी भाजी खाने से बीमार हुए हों। फिलहाल हैंडपंप का पानी लेने पर रोक लगा दी गई है और उसका नमूना जांच के लिए भेजा गया है। अब स्थिति नियंत्रण में है, स्वास्थ्य विभाग का दल अब भी गांव में रुक कर निगरानी कर रहा है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)