उप्र : एक और स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 बांदा, 29 अगस्त (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में बांदा जिले की नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को एक और स्मैक तस्कर महिला को उसके सहयोगी के साथ गिरफ्तार किया।

  नगर पुलिस क्षेत्राधिकारी आलोक मिश्रा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कालवनगंज पुलिस चौकी की प्रभारी उपनिरीक्षक शालिनी सिंह भदौरिया ने सिपाहियों के साथ गुरुवार को मुक्तिधाम के दरवाजे के पास से एक महिला और उसके सहयोगी पुरुष को हिरासत में लेकर तलाशी ली, जिसमें महिला के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई।


पूछताछ में महिला ने अपना नाम गीता पत्नी राजाभइया निषाद और पुरुष ने अपना नाम गट्टी निषाद निवासी क्योटरा कोतवाली, बांदा शहर बताया है।

बरामद स्मैक की बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपये बताई गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला और पुरुष ने पुलिस हिरासत में काफी समय से स्मैक का धंधा और उसकी तस्करी करना स्वीकार किया है। दोनों को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। इसके कुछ दिन पूर्व बबेरू पुलिस ने सौ ग्राम स्मैक के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)