उप्र : फौज भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहा छात्र गिरा, मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

फतेहपुर, 4 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव का एक छात्र शनिवार को फौज में भर्ती की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगाते समय गिर गया, और उसकी मौत हो गई। कोरसम गांव के मजरा धीर के पुरवा का पेशे से राजगीर मिस्त्री रामसरन उर्फ बमभोले का बेटा कुलदीप (20) संदीपनी इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था। रोजाना की भांति शनिवार सुबह अपने सहपाठी अतुल, सोनू और प्रेम के साथ पहुर-खजुरहा सड़क मार्ग पर वह दौड़ लगाने निकला था। सभी छात्र जैसे ही संदीपनी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे, अचानक कुलदीप सड़क पर गिर गया, और उसकी वहीं मौत हो गई।

मृत छात्र के सहपाठी अतुल ने बताया कि पहले उन लोगों ने सोचा कि कुलदीप पैर फंसने से गिरा होगा, लेकिन जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तब देखा गया तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी।


मृत छात्र के पिता रामसरन ने बताया कि चूंकि दौड़ लगाते समय गिरकर बेटे की मौत हुई है, इसलिए बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)