उप्र : गिद्धों का कुनबा देख खुश हुए लोग

  • Follow Newsd Hindi On  

 सिंगाही खीरी, 3 फरवरी (आईएएनएस/आईपीएन)। सिंगाही से कुछ ही दूरी पर बलदेवपुरवा और दुबहा के बीच जटनिया तालाब के किनारे पांच गिद्धों का कुनबा देख क्षेत्रीय वन्यजीव प्रेमियों में हर्ष की लहर दौड़ गई।

  पारिस्थितिक तंत्र में प्राकृतिक सफाईकर्मी के नाम से प्रचलित गिद्धों की प्रजाति विलुप्त होने की कगार पर है। ऐसे में इनका पूरा परिवार दिखना वन्यजीव प्रेमियों के लिए हर्ष का विषय है।
कयास लगाया जा रहा है कि पास ही दुधवा के जंगलों में भी गिद्धों की प्रजाति हो सकती है और जंगलों के कारण ही ये बचे रहे हैं। इस कुनबे के दिखने से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इनकी संख्या में इजाफा हो सकता है और विलुप्त हो रही यह प्रजाति शायद बच सके।


गो-आश्रय स्थल चखरा का निरीक्षण कर वापस लौट रहे मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. टी.के. तिवारी एवं पशुचिकित्सा अधिकारी सिंगाही डॉ. अवधेश कुमार भी इन गिद्धों का कुनबा देखकर फोटो लेने से खुद को रोक न सके।

गिद्धों के दिखने पर दोनों अधिकारी और मौजूद ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी छाई रही। वहीं मौजूद एक ग्रामीण ने बताया कि कई वर्षो के बाद गिद्धों का यह परिवार दिखाई पड़ा है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)