उप्र : हिस्ट्रीशीटर के हमले में उपनिरीक्षक घायल, एएसपी बताया मामूली घटना

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 6 जनवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की चरखारी कोतवाली क्षेत्र के रिवई गांव में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस पर शनिवार रात हमला कर दिया गया। इस हमले में एक उपनिरीक्षक घायल हो गए हैं। हालांकि, एएसपी ने कहा कि ‘यह मामूली घटना है, मीडिया इसे तूल देकर पुलिस की छवि न खराब करे।’ चरखारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनूप कुमार दुबे ने सोमवार को बताया, “यह घटना शनिवार रात की है। रिवई गांव के हिस्ट्रीशीटर राकेश अहिरवार ने अपने एक पड़ोसी के ऊपर गोली चला दी थी। सूचना पर रिवई पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र मिश्रा और सिपाही रत्नाकर ओझा ने हिस्ट्रीशीटर के घर दविश देकर उसे पकड़ लिया, लेकिन उसके परिजनों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला बोलकर उसे छुड़ा लिया। हमले में उपनिरीक्षक मिश्रा घायल हो गए और सिपाही ने भागकर खुद को बचा लिया।”

उन्होंने बताया, “पुलिस पर हमले की सूचना पर मैं कोतवाली का पुलिस बल लेकर वहां पहुंचा और घेराबंदी कर हिस्ट्रीशीटर और हमला करने वाली दो महिलाओं सीमा व रानी को गिरफ्तार कर लिया।”


इंस्पेक्टर दुबे ने बताया, “घायल उपनिरीक्षक हरिश्चंद्र मिश्रा की तहरीर पर हिस्ट्रीशीटर राकेश, उसके भाई भजनलाल, नरेंद्र व महिलाएं सीमा व रानी सहित सात आरोपियों के खिलाफ रविवार को कोतवाली चरखारी में आईपीसी की धाराओं 147ए 148ए 307ए 323ए 332ए 353 और 427 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फरार चार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।”

महोबा के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) वीरेंद्र कुमार ने सोमवार को फोन पर आईएएनएस से कहा कि “यह मामूली घटना है। हमला करने वाले हिस्ट्रीशीटर व दो महिलाओं को गिरफ्तार किया जा चुका है। इस घटना में उपनिरीक्षक मामूली रूप से घायल हुए हैं। मीडिया इसे तूल न दे। इससे पुलिस की छवि खराब होती है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)