उप्र : हमीरपुर उप-चुनाव में भाजपा को बढ़त

  • Follow Newsd Hindi On  

हमीरपुर (उत्तर प्रदेश), 27 सितम्बर (आईएएनएस)| हमीरपुर विधानसभा उप-चुनाव के लिए मतगणना जारी है और अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार युवराज सिंह को बढ़त मिली हुई है। भाजपा के पूर्व विधायक अशोक चंदेल को हत्या के एक मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद इस सीट पर उप-चुनाव कराया गया है। अदालत ने इस मामले में चंदेल को पांच लोगों सहित उम्रकैद की सजा सुनाई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवराज सिंह के लिए प्रचार किया था जबकि विपक्ष के किसी प्रमुख चेहरे ने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार नहीं किया।


राज्य में 2014 के विधानसभा चुनावों के बाद विपक्षी दल स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं।

हमीरपुर सीट के लिए कुल नौ उम्मीदवार मैदान मे हैं। विपक्षी उम्मीदवारों में समाजवादी पार्टी (सपा) के मनोज कुमार प्रजापति, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नौशाद अली और कांग्रेस के हरदीपक निषाद शामिल हैं।

इस सीट के लिए उप-चुनाव 23 सितंबर को हुआ था, जिसमें 51 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)