उप्र : हर्ष फायरिंग से विद्युत तार टूटा, करंट से 1 की मौत, 5 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

फतेहपुर, 14 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र के भदबा गांव में शुक्रवार शाम की गई हर्ष फायरिंग से हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर गया, और करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस द्वारा स्वत: दर्ज की गई प्राथमिकी के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार ने शनिवार को बताया, “भदबा गांव का रिटायर्ड पुलिसकर्मी उदयभान सिंह चौहान ने गयाधाम से लौटने की खुशी में शुक्रवार शाम सामूहिक भोज आयोजित किया था। इसी कार्यक्रम में शाम को कुछ लोगों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी, जिससे मकान के ऊपर से निकला हाईटेंशन विद्युत तार टूटकर जमीन पर गिर गया और उसके करंट से उदयभान सिंह के छोटे भाई विनोद सिंह चौहान (60) की मौके पर ही मौत हो गई।”

उन्होंने बताया कि विनोद को बचाने के चक्कर में पांच अन्य व्यक्ति भी झुलसकर घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


एएसपी ने बताया, “मृत विनोद के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोजक उदयभान समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही उदयभान को उसकी लाइसेंसी बंदूक के साथ हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)