उप्र के 60 जिले कोराना की चपेट में, कुल मरीज 1986

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 27 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को इसकी चपेट में 60 जिले आ गए। सूबे में मरीजों की संख्या बढ़कर 1986 हो गई है, जिनमें 113 नए मरीज शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 31 मौतें हुई हैं और 399 लोग स्वास्थ्य हो चुके हैं।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 384, लखनऊ में 196, गाजियाबाद में 58, नोएडा में 133, लखीमपुर खीरी में 4, कानपुर में 197, पीलीभीत में 2, मुरादाबाद में 104, वाराणसी में 37, शामली में 27, जौनपुर में 5, बागपत में 15, मेरठ में 92, बरेली में 7, बुलंदशहर में 50, बस्ती में 23, हापुड़ में 26, गाजीपुर में 6, आजमगढ़ में 8, फिरोजाबाद में 100, हरदोई में 2, प्रतापगढ़ में 7, सहारनपुर में 181, शाहजहांपुर में 1, बांदा में 3, महाराजगंज में 6, हाथरस में 4, मिर्जापुर में 3, रायबरेली में 43 लोग संक्रमित हैं।


इसी तरह औरैया में 10, बाराबंकी में 1, कौशांबी में 2, बिजनौर में 30, सीतापुर में 20, प्रयागराज में 4, मथुरा में 10, बदायूं में 16, रामपुर में 21, मुजफ्फरनगर में 18, अमरोहा में 25, भदोही में 1, इटावा में 3, कासगंज में 2, संभल में 13, उन्नाव में 1, कन्नौज में 7, संत कबीर नगर में 21, मैनपुरी में 5, गोंडा में 1, मऊ में 1, एटा में 3, सुल्तानपुर में 3, अलीगढ़ में 23, श्रावस्ती में 5, बहराइच में 9, बलरामपुर में 1, अयोध्या में 1, जलौन में 2, झांसी में 1 और गोरखपुर में भी 1 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 31 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 399 लोग स्वास्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि इंदौर से आए श्रमिक के कारण पीलीभीत में दोबारा संक्रमण का नया केस सामने आया है। 17 जिलों में अभी भी कोरोना का कोई केस नहीं मिला। जबकि 9 जिले कोरोना से मुक्त हुए हैं।


उन्होंने बताया कि प्रत्येक जिले में मेडिकल इंफेक्शन की निगरानी व बचाव के लिए समिति बनाने का आदेश जारी कर दिया गया है। यह समिति अतिरिक्त चिकित्साधिकारी के देखरेख में कार्य करेगी। इसमें जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, आईएमए, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ और पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के प्रतिनिधि होंगे।

उन्होंने बताया कि मेडिकल क्वारंटीन में 11363 और आइसोलेशन में 1784 लोगों को रखा गया है, जबकि 15 लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)