उप्र के अल्पसंख्यकों ने राजनाथ से मांगा आरक्षण

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 25 दिसंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। ऑल इंडिया दलित मुस्लिम मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने यहां मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से संस्था के महासचिव अनवर आलम की अगुवाई में मुलाकात कर उनसे भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित 27 प्रतिशत पिछड़ी जातियों के आरक्षण को तीन श्रेणियों में बांटने और उसमें पासमांदा मुसलमान के लिए 8 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था अलग से करने की गुहार लगाई।

 प्रतिनिधिमंडल में शामिल उर्दू अकादमी के सदस्य डॉ. शहदाब आलम, धीरेंद्र जायसवाल, मिर्जा मुश्ताकबेग, नजम एहसन व एजाज रिजवी ने राजनाथ को इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा।


ज्ञापन में कहा गया है कि अब तक जो आरक्षण की व्यवस्था सरकारी नौकरी, शिक्षण संस्थान व अन्य जगह लागू है, उससे पिछड़े मुसलमानों व अति पिछड़े हिंदू जातियों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। आरक्षण का लाभ विशेष प्रभावशाली जातियों को ही मिल पा रहा है।

प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि प्रस्तावित तीन श्रेणियों में से एक श्रेणी केवल पासमांदा मुसलमान के लिए 8 प्रतिशत अलग से व्यवस्था कर दी जाए, ताकि अल्पसंख्यकों को भी सरकारी नौकरी व अन्य संस्थाओं में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित हो सके।

एजाज रिजवी ने बताया कि राजनाथ सिंह ने प्रतिनिधिमंडल की बातें ध्यान से सुनी और उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस शासनादेश पर अमल करते हुए भारत सरकार आरक्षण की नई व्यवस्था लागू करवाई जाएगी और अल्पसंख्यक एवं गरीब अति पिछड़ी हिंदू जातियों को भी न्याय मिलेगा।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)