उप्र के किसान ने प्रियंका गांधी के दावे को नकारा

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 18 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा ने कांग्रेस पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उन दावों को नकार दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार ने उन्हें भुगतान नहीं किया है।

प्रियंका ने बुधवार को अपने ट्वीट में उत्तर प्रदेश में गन्ना किसानों को भुगतान न करने के मुद्दे को उठाते हुए आलोक मिश्रा के मामले का उल्लेख किया था।


मिश्रा ने एक वीडियो संदेश में कहा, प्रियंका गांधी ने उन समाचारों को ठीक से नहीं पढ़ा है जिनके आधार पर उन्होंने अपना बयान दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि यह पिछले साल की बात थी जब महामारी के कारण बकाया लंबित था। मेरे सभी भुगतानों का निपटान हो गया है।

मिश्रा ने कहा कि वह राज्य सरकार से पूरी तरह से संतुष्ट हैं और यहां तक कि अलग-अलग फसलें उगाने की योजना भी बना रहे हैं, जैसा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुझाया था।


प्रियंका ने अपने ट्वीट में कहा था कि मिश्रा का छह लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है।

उन्होंने कहा था, लखीमपुर खीरी के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रुपये का गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज आदि के लिए 3 लाख का लोन लेना पड़ा। 10,000 करोड़ का भुगतान फंसा होने के चलते यूपी के लाखों किसानों का यही हाल है। 14 दिन में भुगतान एवं आय दुगनी का वादा जुमला निकला।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)