उप्र की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटने लगी : वित्त विभाग

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 4 नवंबर (आईएएनएस)। कोरोना संकट के कारण उत्तर प्रदेश की बिगड़ी अर्थव्यवस्था अब पटरी पर तेजी से लौटने लगी है। वित्त विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में बताया कि अक्टूबर माह में यूपी सरकार को 10672.79 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है, जो कि पिछले वर्ष के अक्टूबर माह से 1828.44 करोड़ रुपये (20.6 प्रतिशत) अधिक है।

उप्र के वित्तमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2020 में जीएसटी के मद में 3795.44 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ। वैट के अंतर्गत अक्टूबर में 1802.83 करोड़ रुपये मिले। आबकारी के मद में 2403.2 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि मासिक लक्ष्य का 106 प्रतिशत है। स्टांप व निबंधन के अंतर्गत अक्टूबर में 1805.79 करोड़ रुपये की प्राप्ति हुई।


परिवहन के मद में 580.76 करोड़ रुपये का राजस्व मिला जो पिछले साल अक्टूबर की तुलना में कम है। करेतर राजस्व की प्रमुख मद भूतत्व एवं खनिकर्म के अंतर्गत 284.77 करोड़ रुपये का राजस्व मिला।

वित्तीय जानकारों की मानें तो त्योहारों पर बाजार के गुलजार होने का असर भी सरकारी खजाने पर दिख रहा है।

–आईएएनएस


वीकेटी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)