उप्र में 3 बहनें समेत 4 लड़कियां लापता

  • Follow Newsd Hindi On  

इटावा (उत्तर प्रदेश), 13 जनवरी (आईएएनएस)। इटावा जिले के सिविल लाइंस इलाके से 3 बहनों समेत 4 लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं हैं। चारों लड़कियां सोमवार की सुबह पास के एक सरकारी स्कूल में पढ़ने के लिए अपने घर से निकली थीं।

सोमवार रात लड़कियों के घर न लौटने पर उनके माता-पिता ने पुलिस को सूचना दी। लड़कियों में से एक लड़की 18 साल की है और बाकी 3 नाबालिग हैं।


इटावा के एएसपी ओमवीर सिंह ने कहा, आईपीसी की धारा 363 और 366 के तहत मामला दर्ज किया गया है। हमने स्कूल के अधिकारियों से पूछताछ की है उन्होंने दावा किया है कि लड़कियां सोमवार को स्कूल नहीं पहुंचीं। पुलिस ने उनके माता-पिता से भी पूछताछ की है। उन्होंने किसी से दुश्मनी होने की बात से इनकार किया है। लड़कियों का पता लगाने के लिए 4 जांच दल बनाए गए हैं।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)