उप्र में 3 मानव तस्कर पकड़े गए, 2 महिलाओं को बचाया गया

  • Follow Newsd Hindi On  

संभल (उप्र), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में संभल पुलिस ने मानव तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है और दो महिलाओं को छुड़ा कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) यमुना प्रसाद ने कहा कि गिरोह के सदस्यों को महिलाओं को बेचने के लिए बातचीत करते समय बहजोई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।


उन्होंने कहा कि गिरोह महिलाओं को 50,000 रुपये से लेकर दो लाख रुपये तक में बेचता था और उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में काम कर रहा था।

एसपी ने कहा कि लड़कियों की तस्वीरें, डील को लेकर बातचीत संबंधी ऑडियो और वीडियो टेप बरामद हुए हैं।

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान मोहम्मद शानू, विकास शर्मा और नजमा के रूप में हुई है।


उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है, जो राज्य के अन्य हिस्सों में सक्रिय हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)