यूपी में 300 किसानों पर पराली जलाने के लिए मामला दर्ज, सड़कों पर उतरे किसान

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी में 300 किसानों पर पराली जलाने के लिए मामला दर्ज, सड़कों पर उतरे किसान

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)। राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देशों के बावजूद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में 300 किसानों पर अपने खेतों में पराली जलाने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। इन मामलों को राजस्व अधिकारियों द्वारा बिलसंडा, नरिया, अमरिया, पूरनपुर, सेरामऊ, माधोटांडा, जहानाबाद, बिलासपुर व गजरौला गांवों के किसानों पर दर्ज किया गया है।

अब नाराज किसान पुलिस कार्रवाई के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं। स्थानीय किसान चरणजीत सिंह ने कहा कि किसान पहले से ही गन्ने का बकाया भुगतान नहीं होने, धान की कम कीमत और उर्वरक की कमी के कारण परेशान हैं और अब उन्हें पराली जलाने के नाम पर भी परेशान किया जा रहा है।


सिटी मजिस्ट्रेट रीतू पुनिया ने कहा कि एनजीटी के निर्देशों का पालन किया जा रहा है और जिला प्रशासन जिले में पराली जलाने की इजाजत नहीं देगा।

उन्होंने कहा, “हमने सभी राजस्व अधिकारियों को जिले में पराली जलाने के मामलों की रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है।”


दिल्ली में गहराया वायु प्रदूषण का संकट, 5 नवंबर तक बंद रहेंगे स्कूल

पराली जलाए जाने से दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘अति गंभीर’


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)