उप्र में अपराध बढ़ा, अधिकारी आबादी को बना रहे बहाना

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 12 जनवरी (आईएएनएस)| नेशनल क्राइम रिकॉर्डस ब्यूरो (एनसीआरबी) की वार्षिक रिपोर्ट ने उत्तर प्रदेश में अपराध की भयावह तस्वीर उजागर की है। यह रिपोर्ट गुरुवार को जारी की गई। इसमें दावा किया गया कि हर दो घंटे में राज्य पुलिस में दुष्कर्म का एक मामला दर्ज किया जाता है, जबकि उप्र में हर 90 मिनट में एक बच्चे के खिलाफ अपराध की रिपोर्ट है।

एनसीआरबी की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 2018 में 4,322 दुष्कर्म के मामलों की सूचना है, इस तरह हर रोज करीब 12 मामले होते हैं।


राज्य में महिलाओं के खिलाफ 59,445 अपराध के मामले दर्ज किए गए, इस तरह 162 मामले हर रोज सामने आए।

बच्चों के मामले में 2018 में 144 नाबालिग लड़कियों से दुष्कर्म किए गए। 2017 में इसके 139 मामले दर्ज किए गए।

एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के खिलाफ अपराध में 19 शहरों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। यहां 2019 में महिलाओं के खिलाफ 2,736 मामले दर्ज किए गए।


इसी तरह से बच्चों के खिलाफ 19,936 मामले रिपोर्ट किए गए। इस तरह से राज्य में 55 मामले प्रतिदिन रिपोर्ट हुए।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)