उप्र में गाय के अंतिम संस्कार में शामिल 150 लोगों पर मामला दर्ज

  • Follow Newsd Hindi On  

अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 24 मई (आईएएनएस)। अलीगढ़ के मेम्दी गांव में एक गाय को दफनाने के लिए आयोजित एक भव्य शवयात्रा का हिस्सा बनने पर करीब 150 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है।

इस मामले का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शवयात्रा में शामिल 25 लोगों की पहचान की गई और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम, 1897 की धारा 3 और आईपीसी की धारा 188 और 269 (संक्रमण फैलने की संभावना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।


जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उसमें 100 महिलाएं भी शामिल हैं।

सिविल लाइंस सर्कल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि स्थानीय लोगों ने गुरुवार सुबह मेम्दी गांव में गाय की शवयात्रा निकाली।

यह लावारिस गाय पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और दिनेश चंद्र शर्मा के स्वामित्व वाले जनरल स्टोर के पास मृत पाई गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पूरे सम्मान के साथ गाय का अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।


चूंकि गाय को पवित्र जानवर माना जाता है, इसलिए अंतिम संस्कार में स्थानीय लोगों की भागीदारी आम बात है।

जनरल स्टोर के मालिक शर्मा ने कहा, “अगर लोग अपनी मर्जी से अंतिम संस्कार में शामिल होते हैं, तो ऐसे में हम उन्हें कैसे रोक सकते हैं? मैं उसे दफनाने ले गया था। इसमें कोई बुराई नहीं है। मैं कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हूं।”

पुलिस ने कहा कि वे लोग जो गाय के अंतिम संस्कार के लिए एकत्र हुए थे, वे जिस सड़क से गुजरे वहां उन्होंने सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन किया और चेहरे पर मास्क भी नहीं पहना था।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)