उप्र में गठबंधन के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस एकजुट : मायावती (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली/लखनऊ, 2 मई (आईएएनएस)| बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व कांग्रेस पर समाजवादी पार्टी (सपा) और राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के साथ बने उनके गठबंधन के खिलाफ साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने का आरोप लगाया।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और भाजपा “एक ही कपड़े के दो टुकड़े हैं।”


उन्होंने कहा, “दोनों पार्टियां (कांग्रेस और भाजपा) अंदर से मिली हुई हैं और यहां मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि वे सपा-बसपा के प्रत्याशियों को नहीं जीतने देंगे, भले ही भाजपा का उम्मीदवार क्यों न जीत जाए।”

मायावती ने संवाददाताओं को पिछले साल सदन में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को गले लगाने वाली घटना की याद दिलाई और कहा, “हम सभी ने देखा कि राहुल ने संसद में प्रधानमंत्री को किस तरह गले लगाया, दोनों की मिलीभगत है।”

उन्होंने जनता से कांग्रेस के बजाए गठबंधन के उम्मीदवारों को वोट देने की अपील की, ताकि “भाजपा की हार सुनिश्चित हो सके।”


लखनऊ में एक जारी बयान में मायावती ने कांग्रेस और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस ने ऐसे उम्मीदवार खड़े किए हैं, जिनको वोट करने पर भाजपा को ही फायदा होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि कांग्रेस को वोट कर अपना वोट खराब न करें।

उन्होंने कहा कि अंबेडकर भाजपा, कांग्रेस या अन्य विरोधी पार्टी के लिए ‘वोट की राजनीति’ हो सकते हैं, लेकिन बसपा के लिए वह आत्मा के समान हैं। वे दिल-दिमाग में रचे-बसे हैं। बसपा वैसे भी भाजपा की तरह राम नाम जपना, जनता को ठगना जैसी राजनीति नहीं करती है, यह पूरा देश जानता है। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस को फर्जी अंबेडकरवादी बताया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)