यूपी: पत्नी ने बहस किया तो पति ने बीच सड़क पर ही दे दिया तीन तलाक

  • Follow Newsd Hindi On  
यूपी: पत्नी ने बहस किया तो पति ने बीच सड़क पर ही दे दिया तीन तलाक

मुरादाबाद। एक ओर जहां सारा देश तीन तलाक जैसी कुप्रथा के खिलाफ बिल पारित होने पर जश्न मना रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पत्नी के बहस करने पर पति ने उसे सड़क पर तीन तलाक कह डाला। बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के भाई के साथ लड़ता हुआ दिख रहा है।

हालांकि लड़ने के पीछे की वजहों का पता नहीं चल पाया है। वीडियो में महिला यह कहती दिख रही है कि उसने पहले पुलिस से संपर्क किया और अपने पति के खिलाफ शिकायत की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वे दंपति की पहचान करने के साथ ही घटना के पीछे की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।


राज्यसभा से पास हुआ तीन तलाक बिल, समर्थन में 99 और विरोध में 84 वोट पड़े

आपको बता दें कि संसद ने मंगलवार को मुस्लिम पुरुषों द्वारा अपनी पत्नियों को तीन तलाक कहकर पत्नी को छोड़ने की प्रथा को एक बिल पारित करने के साथ खत्म कर दिया। इसके बाद बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी तीन तलाक बिल (Triple Talaq bill) को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के साथ की तीन तलाक कानून अस्तित्व में आ गया है। यह कानून 19 सितंबर 2018 से लागू माना जाएगा। बिल के कानून बनने के बाद 19 सितंबर 2018 के बाद जितने भी मामले में तीन तलाक से संबंधित आए हैं, उन सभी का निपटारा इसी कानून के तहत किया जाएगा।

राष्ट्रपति कोविंद ने तीन-तलाक विधेयक को दी मंजूरी


(इनपुट: आईएएनएस)

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)