उप्र में श्रमिकों की मदद के लिए थाना स्तर पर टीम बनेगी

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश दिया है कि जनपद स्तर पर अभियान चलाकर पैदल व दोपहिया से चलने वाले लोगों को रोका जाए। प्रत्येक थाना स्तर पर गठित विशेष पुलिस टीम का काम श्रमिकों की हर संभव सहायता करना होगा।

अवनीश अवस्थी ने शुक्रवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों तथा पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रवासी कामगार-श्रमिक पैदल या बाइक से यात्रा न करने पाए। इसके लिए प्रत्येक जनपद के हर थाना क्षेत्र में एक टीम गठित की जाए। उन्हें क्वारंटीन सेंटर ले जाया जाए। उसके बाद उनकी स्क्रिनिंग कर उन्हें भोजन कराकर होम क्वारंटीन तक जाने के लिए साधन की व्यवस्था की जाए।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि जनपद स्तर पर यूपीएसआरटीसी की बसों के अलावा प्राइवेट बस, जीप आदि साधनों की व्यवस्था कर ली जाए। हर थाना स्तर पर इन वाहनों को उपलब्ध करा दिया जाए, जिससे कि जरूरत पड़ने पर कभी भी पैदल, दोपहिया व ट्रक आदि से यात्रा करने वाले लोगों को उनके गृह जनपद तक पहुंचाया जा सके।

अवस्थी ने बताया कि योगी ने यह भी निर्देश दिया है कि प्रदेश के सीमा से आने वाले लोगों का सम्मानजनक स्वागत हो, इसके लिए वहीं पर उनके भोजन की व्यवस्था हो और उन्हें पानी की बोतल अवश्य दी जाए, इसके बाद उन्हें जनपद तक पहुंचने में हर संभव सहायता की जाए।

उन्होंने बताया कि अबतक गुजरात से 201, महाराष्ट्र से 72, पंजाब से 67 ट्रेन, कर्नाटक से 13 ट्रेन, केरल से 5, तेलंगाना से 5 ट्रेन सहित कुल 380 ट्रेनों से 4 लाख 70 हजार श्रमिकों व कामगारों की वापसी हुई है।


अवस्थी ने बताया कि शुक्रवार को भी प्रदेश में प्रवासियों को लेकर लगभग 70 ट्रेनें पहुंचीं। प्रदेश में अब 48 स्टेशनों को इन ट्रेनों के आगमन के लिए चिन्हित किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली से 4 ट्रेनों से करीब 1 लाख लोगों की वापसी हो रही है। ये ट्रेनें बनारस व गोरखपुर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि 626 ट्रेनों में से अबतक 380 ट्रेन आ गई हैं।

अवस्थी ने बताया कि 1 मार्च से 30 अप्रैल तक 6 लाख 50 हजार लोगों की वापसी यूपी में हुई है। इनमें ट्रेनों से 4 लाख 70 हजार, बसों से 70 हजार और 1 लाख 50 हजार लोगों ने अपने वाहनों से वापसी की है। कुल मिलाकर अब तक 13 लाख 50 हजार लोगों ने यूपी का रुख किया है।

उन्होंने बताया कि इस पूरे मुहिम में 11964 बसों का विशेष योगदान मिल रहा है। यूपीएसआरटीसी के बेड़े में इस सेवा के लिए 9267 और अनुबंधित 2697 बसें शामिल हैं।

अपर मुख्य सचिव (गृह) ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया है कि सभी प्रवासी कामगारों व श्रमिकों का डाटा तैयार किया जाए और सभी के कौशल क्षमता का पूरा ब्यौरा एकत्र किया जाए।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)