यूपी: अयोध्या फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra: 1 करोड़ 35 लाख की कीमत के मास्क की जमाखोरी के साथ शख्स गिरफ्तार, ज्यादा कीमत पर बेच रहा था N-95 मास्क

लखनऊ। अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे उत्तर प्रदेश में 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लखनऊ पुलिस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 8275 पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे। ये पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे।

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पहले ही बताया था कि मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों की रिपोटरें पर नजर रखने के लिए राज्य में पहली बार एक इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (ईओसी) की स्थापना की गई है।


इसी बीच, पुलिस बल ने अनैतिकता को रोकने के लिए धारा 144 को लागू करने जैसे निषेधात्मक कदम उठाए, साथ ही संवेदनशील और व्यस्त बाजारों में गश्ती कर असामाजिक तत्वों को सख्त संदेश भी दिए।


अयोध्या फैसले के 1 दिन बाद एनएसए ने अंतरधार्मिक बैठक की

सुप्रीम कोर्ट के अयोध्या फैसले में वर्ड्सवर्थ की कविता का जिक्र


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)