उप्र में तेंदुए की करंट लगने से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

अलीगढ़, 17 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में एक तेंदुए की करंट लगने से मौत हो गई है। कथित रूप से तेंदुआ एक किसान द्वारा आलू के खेत की बाड़ पर रखे बिजली के तारों के संपर्क में आ गया था।

अलीगढ़ रेंज की वन संरक्षक अदिति शर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा गया है और मौत के सटीक कारण का पता रिपोर्ट आने के बाद सामने आएगा।


हालांकि, जिस तरीके से तेंदुए को लटका हुआ पाया गया है, उससे लगता है कि उसे करंट लगाया गया है और उसका शरीर आंशिक रूप से जला हुआ था।

वन अधिकारी के अनुसार, तेंदुए का शव खेत से सुरक्षित स्थिति में बरामद किया गया और उसके दांत, नाखून, पूंछ को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है।

वहीं बरौली निवासी किसान धर्मपाल के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9, 50 और 51 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।


वन अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने रात में जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा करने के लिए अपने खेत की बाड़ पर बिजली के तार रखे थे।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)