उप्र में विधवा पेंशन का लाभ उठा रही विवाहिता और मृत महिलाएं

  • Follow Newsd Hindi On  

बदायूं (उत्तर प्रदेश), 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में विधवाओं के लिए योजना में धोखाधड़ी के 106 से अधिक मामले सामने आए हैं, जहां विवाहित महिलाएं 500 रुपये की पेंशन का दावा करने के लिए अपने पति को मृत घोषित कर रही हैं।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट कुमार प्रशांत ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।


डिस्ट्रिक्ट प्रोबेशन अधिकारी (डीपीओ) संतोष कुमार के अनुसार, ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिनमें लाभार्थी ने पुनर्विवाह किया, लेकिन विधवा पेंशन का लाभ उठाती रही हैं।

उन्होंने कहा, “हमने ऐसी सभी महिलाओं की पेंशन रोक दी है और ऐसे मामलों में वसूली के आदेश भी जारी किए जाएंगे।”

कुमार ने आगे कहा कि पेंशन उन 891 विधवाओं के खातों में भेजी जा रही थी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उनके परिवारों ने विभाग को सूचित नहीं किया था।


उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह के मामले सामने आए, यह सुनिश्चित करने के लिए एक रणनीति बनाई जा रही है।

–आईएएनएस

एमएनएस/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)