उप्र : महिला ने अस्पताल से नवजात को चुराया

  • Follow Newsd Hindi On  

मेरठ, 5 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के लाला लाजपत राय मेमोरियल (एलएलआरएम) मेडिकल कॉलेज से एक महिला द्वारा कथित तौर पर एक नवजात शिशु को चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। घटना सोमवार की है। महिला की उम्र 40-45 के आसपास है। परिवार ने उस महिला को अस्पताल का कर्मचारी मान लिया, जब वह उनकी मदद करने लगी। उसने बच्चे के पिता से डायपर डिस्पोज करने के लिए कहा और फिर बच्चे के साथ गायब हो गई।

पुलिस के मुताबिक, शख्स ने महिला को भागते हुए देखा। वह उसके पीछे भागा, लेकिन भीड़ में गायब होने के कारण उसे पकड़ नहीं पाया।


घटनास्थल के पास सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे। अस्पताल के अधिकारी महिला को पकड़ने के लिए आसपास के अन्य कैमरों की जांच कर रहे हैं।

मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रचना चौधरी ने कहा, “मरीज सुमैया को प्रसव पीड़ा की शिकायत के बाद एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। सोमवार दोपहर को उसने सीजेरियन सेक्शन द्वारा एक बच्चे को जन्म दिया था।”


उन्होंने कहा, “उसके बच्चे को दो घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए नर्सरी में रखा गया था। इस समय के दौरान, आरोपी महिला ने सुमैया के पति, आसिफ के साथ बातचीत शुरू की। उसने उसकी मदद की क्योंकि पुरुषों को उस वार्ड में जाने की अनुमति नहीं है, जहां उसकी पत्नी भर्ती थी।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)