उप्र : महोबा में नकली शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, मां-बेटी गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

 महोबा, 2 सितंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी कोतवाली क्षेत्र के नटर्रा गांव में पुलिस और आबकारी विभाग के एक संयुक्त दल ने रविवार रात एक मकान में छापेमारी कर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और 49 पेटी नकली देशी शराब के साथ एक महिला और उसकी बेटी को गिरफ्तार कर लिया।

 


 महोबा के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) जटाशंकर राय ने सोमवार को बताया, “गुप्त सूचना के आधार पर पनवाड़ी पुलिस और आबकारी विभाग के एक संयुक्त दल ने रविवार रात नटर्रा गांव में खेत सिंह राजपूत के मकान में छापेमारी कर नकली देशी शराब बनाने के उपकरण, 49 पेटी (2,245 क्वार्टर) नकली शराब, एक पैकिंग मशीन, 11,424 ढक्कन, 680 खाली शीशी व 1216 नकली लेबल के साथ महिला उर्मिला देवी और उसकी बेटी रागिनी को गिरफ्तार किया है। शराब की बाजार में कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये है।”

उन्होंने बताया, “नकली शराब बनाने का मुख्य आरोपी और मकान मालिक खेत सिंह राजपूत अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार मां-बेटी और फरार खेत सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।”

संयुक्त दल में शामिल आबकारी निरीक्षक रामकृष्ण चतुर्वेदी ने बताया, “फरार खेत सिंह अपने मकान में नकली शराब बनाकर आस-पास के सरकारी शराब ठेकों और ग्रामीण क्षेत्र के परचून दुकानदारों को आपूर्ति करता रहा है। सरकारी शराब ठेकों और अन्य जगहों में भी छापेमारी की योजना है।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)