उप्र : मुख्यमंत्री योगी ने की महागौरी की आराधना

  • Follow Newsd Hindi On  

गोरखपुर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की सुबह देवी दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की विधि-विधान से आराधना की। उन्होंने सभी देव विग्रहों का षोडशोपचार पूजन भी किया। पूजन के बाद योगी ने गोरखनाथ मंदिर में उनसे मिलने पहुंचे समाज के कई गणमान्य लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा।

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने योगी को ‘भारत माता’ की छवि भेंट की। गोरक्षपीठाधीश्वर नवरात्र और विजयादशमी की पारंपरिक पूजा के लिए शुक्रवार को दोपहर बाद गोरखनाथ मंदिर पहुंचे थे।


मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रविवार की सुबह अनुष्ठानिक कार्यकर्मो के बाद दोपहर 12 बजे कन्या पूजन करेंगे। शाम चार बजे विजयादशमी की शोभायात्रा निकलेगा, जिसमें परंपरागत वेशभूषा में शामिल होकर वह मानसरोवर मंदिर जाएंगे। यहां चल रही रामलीला में वह भगवान राम का तिलक करेंगे।

–आईएएनएस

वीकेटी/एसजीके


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)