उप्र : नियंत्रित दर पर प्याज की बिक्री के लिए सरकारी आउटलेट्स

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने नियंत्रित दरों पर प्याज की बिक्री के लिए खुदरा दुकानें खोलने का फैसला लिया है। राज्य के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी ने समस्त जिलाधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसे ही आउटलेट्स (विक्रय केंद्र) खोलने को कहा है। मंडी परिषद कार्यालयों में भी इन विक्रय केंद्रों को खोला जाएगा।

राज्य सरकार भी प्याज की जमाखोरी पर कार्रवाई शुरू करने की बात कर रही है।


मुख्य सचिव ने कहा है कि प्याज की जमाखोरी को रोकने के लिए एक अभियान शुरू किया जाना चाहिए और जमाखोरों के खिलाफ छापे की रिपोर्ट हर दिन भेजी जानी चाहिए।

उद्यान एवं खाद्य संस्करण के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग ने कहा, “थोक व्यापारियों के लिए भंडारण की सीमा 50 टन और खुदरा विक्रेताओं के लिए 10 टन है। इसका सख्ती से पालन किया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “लखनऊ, प्रयागराज और मुरादाबाद में चार केंद्र खोले गए हैं, दो सहारनपुर में और रामपुर, आगरा, अलीगढ़, मेरठ, बरेली, बाराबांकी, शाहजहांपुर, बदायूं, बहराइच और सिद्धार्थ नगर में एक-एक केंद्र खोले गए हैं।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)