उप्र : पांच बच्चे बुरी तरह आग में झुलसे

  • Follow Newsd Hindi On  

फरु खाबाद (उप्र), 4 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फरु खाबाद में पटाखों से निकाले गए विस्फोटक पदार्थ के साथ खेलने के दौरान पांच बच्चे गंभीर रूप से जल गए। सभी बच्चों की उम्र 5-8 साल की है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

गुरुवार देर रात फरु खाबाद के गंगा दरवाजा इलाके में यह घटना हुई।


खबरों के मुताबिक, बच्चे पटाखों से खेल रहे थे, जिसे उन्होंने घर के पास एक पुरानी सुनसान इमारत से इकट्ठा किया था। उन्होंने पटाखे से विस्फोटक पाउडर निकाला और आग लगा दी जिससे एक बड़ा विस्फोट हो गया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

–आईएएनएस


एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)