उप्र : पुलिस हिरासत से कुख्यात गैंगस्टर फरार

  • Follow Newsd Hindi On  

मुजफ्फरनगर, 3 जुलाई (आईएएनएस)| मुजफ्फरनगर के जनसथ क्षेत्र में कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने पुलिस हिरासत से एक कुख्यात अपराधी रोहित सांडू को छुड़ा लिया। पुलिस ने बुधवार को बताया कि हमलावरों ने रोहित के साथ चल रहे उप-निरीक्षक पर गोली चलाकर उसे छुड़ा लिया। सांडू (26) के खिलाफ 38 मामले दर्ज हैं और वह मिर्जापुर जेल में बंद था। उसे मंगलवार को अदालत में एक सुनवाई के लिए मुजफ्फरपुर लाया गया था।

वापस ले जाते समय पुलिस जनसथ में रात को खाने के लिए एक ढाबे पर रुक गई।


मौके पर मौजूद कांस्टेबल अखिलेश सिंह ने कहा, “खाना परोसे जाते समय, 3-4 सशस्त्र लोग वहां आए और उन्होंने हम पर लाल मिर्च का पाउडर फेंक कर गोलीबारी कर दी। हमलावरों पर हमने भी जवाबी गोलीबारी की, लेकिन वे रोहित सांडू को लेकर भागने में सफल रहे। उपनिरीक्षण दुर्ग विजय सिंह गोली लगने से घायल हो गए हैं।”

घटना के बाद क्षेत्र में गैंगवार होने की संभावना बढ़ गई है क्योंकि सांडू पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक कुख्यात गिरोह के मुखिया सुशील मूछ का प्रतिद्वंद्वी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सिखेरा थाना क्षेत्र में राजस्व विभाग के एक अधिकारी प्रमोद शर्मा की हत्या के मामले में सांडू को नवंबर 2015 में गिरफ्तार किया गया था और जेल भेज दिया गया था। बाद में उसे मिर्जापुर जेल भेज दिया गया।


मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मिश्रा के अनुसार, “क्षेत्र में दबिश दी जा रही है और समीपवर्ती जिलों को भी सतर्क कर दिया गया है। हम रोहित सांडू को बहुत जल्दी गिरफ्तार कर लेंगे।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)