उप्र पुलिस ने अमरोहा में कार से जब्त किया गौमांस

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरोहा, 9 मार्च (आईएएनएस)| बंबुगढ़-कैसला बाइपास रोड के पास रविवार को अमरोहा पुलिस ने गौमांस ( बीफ) से लदे एक कार को जब्त किया है। नियमित जांच के दौरान पुलिस द्वारा एक कार पर संदिग्धता जताने के बाद उसकी तलाशी लिए जाने पर इसका खुलासा हुआ। वाहन चालक और उसमें सवार एक अन्य व्यक्ति मौके पर कार छोड़कर फरार हो गए।

अमरोहा देहात के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) अरिहंत सिद्धार्थ के अनुसार, पुलिस कैलसा बाईपास क्षेत्र में वाहनों की तलाशी ले रहे थे।


उन्होंने कहा, “पुलिस ने एक स्वीमिंग पूल के पास कार को देखा। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं रूके। इसी बीच वाहन चालक और कार सवार एक अन्य व्यक्ति वहां से फरार हो गया।”

पुलिस ने करीब दो क्विंटल मांस से लदी कार को जब्त किया है। हालांकि अभी यह निर्धारित नहीं हो सका है कि मांस गाय का है या बैल का है। अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

वहीं एक अन्य मामले में बिजनौर पुलिस ने चांदपुर क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान करीब 59 किलो मांस जब्त किया है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)