उप्र : रामपुर में अधिकारियों पर हमला करने वाले 3 को भेजा जेल

  • Follow Newsd Hindi On  

रामपुर, 3 अप्रैल (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के रामपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर कथित रूप से पथराव करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

खबरों के अनुसार, लॉकडाउन के दौरान अधिकारियों से दुर्व्यवहार व पथराव करने के मामले में नायब तहसीलदार शिवप्रकाश की ओर से छह के खिलाफ गाली देने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, पुलिस पर पथराव करने जैसे आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया गया है।


पुलिस की सहायता से बल प्रयोग कर तीन आरोपितों मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद गुलफाम, मोहम्मद नफीस को मौके से पकड़ लिया, जबकि बाकी तीन साथी फरार हो गए।

रिपोटरें के अनुसार, अपर जिला मजिस्ट्रेट गौरव कुमार, तहसीलदार महेंद्र बहादुर सिंह और एसएचओ दुर्गा सिंह अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इस दौरान आरोपियों ने इन हमला कर दिया था। हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अरुण कुमार सिंह ने बताया, “छह लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और आपदा प्रबंधन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनमें से भाबलपुरी में मियांवली मस्जिद के निवासी तीन लोगों मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद गुलफाम और मोहम्मद नफीस को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।”


एसडीएम गौरव कुमार ने बताया, “गिरफ्तार तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद अब पुलिस और प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है। इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)