उप्र : शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, 3 घायल

  • Follow Newsd Hindi On  

 चित्रकूट, 1 दिसंबर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शनिवार की आधी रात शादी समारोह के दौरान कथित रूप से की गई हर्ष फायरिंग में एक डांसर युवती और दो अन्य व्यक्ति घायल हो गए हैं।

  मऊ के थानाध्यक्ष सुभाषचंद्र चौरसिया ने रविवार को बताया कि मऊ थाना क्षेत्र के टिकरा गांव में शनिवार की आधी रात ग्राम प्रधान सुधीर सिंह पटेल की बेटी की शादी में ऑर्केस्ट्रा डांस के दौरान किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी। एक गोली महिला डांसर हिना (22) के जबड़े में, दूसरी मंच पर खड़े दूल्हा के मामा मिथिलेश को और तीसरी उनके भाई अखिलेश के हाथ में लगी। तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए।


थानेदार ने बताया कि घायल युवती और दूल्हे के दोनों मामा को इलाज के लिए जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एएसपी ने कहा कि गोली चलाने वाले का पता चल चुका है, उसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चौरसिया ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में रविवार को 11 बजे दूल्हा के चाचा रामप्रताप की तरफ से अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं, कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शराब के नशे में धुत एक युवक ने उसकी पसंद के गाने पर डांस न किए जाने पर हुए विवाद के बाद गुस्से में गोली चलाई।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)