उप्र : सिंचाई कर रहे किसान की करंट लगने से मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

चित्रकूट, 5 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र में खेत की सिंचाई कर रहे एक किसान की करंट लगने से मौत हो गई है। मऊ के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) विजयेंद्र द्विवेदी ने बुधवार को बताया, “कैलाह गांव का छन्नी (46) मंगलवार रात अपने मामा श्यामसुंदर के खेत की सिंचाई करने गया था, तभी रात में 11000 वोल्टेज का विद्युत तार टूटकर खेत में गिर गया और उसकी चपेट में आकर किसान झुलस गया।”

उन्होंने बताया, “सुबह जब परिजन खेत गए, तब उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।”


सीओ ने बताया, “बहिलपुरवा पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के बाद किसान के शव को उसके परिजनों को सौंप दिया है और दुर्घटना की सूचना जिले के अधिकारियों को दे दी है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)