उप्र : टेली आईसीयू के लिए एसजीपीजीआईएमएस ने पावर ग्रिड के साथ किया समझौता

  • Follow Newsd Hindi On  

लखनऊ, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआईएमएस) ने उत्तर प्रदेश में टेली-आईसीयू स्थापित करने के लिए राज्य के स्वामित्व वाली पावरग्रिड के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है।

टेलीमेडिसिन इन्टेन्सिव केयर यूनिट (टेली-आईसीयू) दूरस्थ आईसीयू रोगी निगरानी प्रणाली हैं।


एसजीपीजीआईएमएस द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पावरग्रिड ने पावरग्रिड-एसजीपीजीआईएमएस टेली-आईसीयू की स्थापना के लिए लखनऊ में एसजीपीजीआईएमएस के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।

ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर पावरग्रिड की ओर से वी.के. सिंह, निदेशक (कार्मिक) और एसजीपीजीआईएमएस के निदेशक प्रोफेसर आर.के. धीमान ने किया।

बयान में कहा गया कि अगर सही समय पर और सही तरीके से आईसीयू सहायता को जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचाया जाए तो इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। हालांकि, आईसीयू उपचार महंगा है।


इसने कहा कि आईसीयू की तुलना में, टेली-आईसीयू सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं को कम लागत पर बढ़ाने में मदद कर सकते हैं।

–आईएएनएस

वीएवी-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)