उप्र : टीकाकरण की लिस्ट में मृत नर्स का नाम भी शामिल

  • Follow Newsd Hindi On  

अयोध्या, 13 जनवरी (आईएएनएस)। अयोध्या में टीकाकरण के लिए फ्रंटलाइन वर्कर्स के नामों में एक ऐसी नर्स का नाम भी शामिल किया गया है, जिसकी पहले ही मौत हो चुकी है। इस सूची में उन लोगों के नाम हैं, जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन डोज दिया जाना है।

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने अयोध्या के डफरिन अस्पताल के लिए तैयार की गई सूची में 3 ऐसी नर्सों के नाम लिखे हैं, जिनमें से एक की मृत्यु हो चुकी है, दूसरी सेवानिवृत्त हो चुकी है और तीसरी नर्स ने इस्तीफा दे दिया है। ये तीनों नाम उन व्यक्तियों की सूची में शामिल हैं जिन्हें पहले चरण में वैक्सीन मिलना है।


उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने अब मामले में जांच का आदेश दिया है और आश्वासन दिया है कि जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि गलती से ये नाम इस सूची में शामिल हो गए हैं। ये सूची 3 महीने पहले तैयार की गई थी और इसे अभी तक अपडेट नहीं किया गया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में जरूरी सेवाओं में लगे कर्मचारियों को 16 जनवरी को राज्य के 852 केंद्रों के जरिये वैक्सीन डोज दिए जाएंगे। देश में इसी दिन से राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान शुरू होना है।


सोमवार को उत्तर प्रदेश के 1,500 केंद्रों पर कोविड-19 टीकाकरण के लिए दूसरा ड्राई रन किया गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के सिविल अस्पताल में ड्राई रन का निरीक्षण किया था।

–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)