उप्र : ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में बाइक सवार मां-बेटी की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  

महोबा, 6 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के चरखारी-श्रीनगर मार्ग पर पवा तिराहे के नजदीक मंगलवार को एक बस को ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक मोटरसाइकिल (बाइक) को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में मां-बेटी की मौत हो गई और पिता व दूसरी बेटी घायल हो गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दुबे ने बुधवार को बताया, “मंगलवार को खरेला थाना क्षेत्र के पाठा गांव निवासी चेतराम (28) मोटरसाइकिल (बाइक) से अपनी पत्नी राममूर्ति (27), बेटी चिंकी (6) और शिवानी (4) के साथ ससुराल से अपने गांव वापस लौट रहा था। पवा तिराहे के नजदीक एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली बस को ओवरटेक करने के चक्कर में मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पलट गई।”

इस हादसे में घायल चिंकी की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल में हो गई। जबकि राममूर्ति ने मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाते समय दम तोड़ दिया और गंभीर हालत में चेतराम व उसकी दूसरी बेटी शिवानी का उपचार अभी झांसी में चल रहा है।


सूत्रों ने बताया, “मां-बेटी के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर घटना की जांच आरंभ कर दी गई है।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)