उप्र : योजनाओं के लाभ सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में देने की तैयारी

  • Follow Newsd Hindi On  

 लखनऊ, 8 नवम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश सरकार अब हर विभाग के लाभार्थियों को कल्याणकारी योजनाओं के लाभ सीधे उनके बैंक खातों में डालने की तैयारी में है।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए विभिन्न लाभार्थी परक योजनाओं के लाभार्थियों के आधार नम्बर और फीडिंग और सत्यपान के लिए जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए नियोजन विभाग ने एक एडवाइजरी मुख्य सचिव के तहत गठित कर दी है।


मुख्यमंत्री ने 31 दिसम्बर तक सभी योजनाओं के लाभार्थियों के आधार लिंक कर व डुप्लीकेसी चिन्हित करके हर परिवार को दी जा रही योजनाओं के विवरण भी एकत्रित करने को कहा है। दराअसल, अभी किसी-किसी विभाग में आधार कार्ड के कारण योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। या फिर दो जगह आधार दर्ज होने के कारण भी उन्हें सरकार की योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा है। इसे देखते हुए सरकार ने इस पूरी मुस्तैदी के साथ लागू करने का कदम उठाया है। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया में बिना आधार वाले किसी लाभार्थी को योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा।

सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि “अभी तक कुछ लाभार्थियों की शिकायतें आ रही हैं कि उन्हें कई योजनाओं के लाभ नहीं मिल पा रहे हैं। यह मामला काफी बड़े स्तर में होने के कारण सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस पर कार्य चल रहा है। यह बहुत जल्द पूरा हो जाएगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)