UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018: 28 मुस्लिम छात्रों ने पाई सफलता, देखें पूरी लिस्ट

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018: 28 मुस्लिम छात्रों ने पाई सफलता, देखें पूरी लिस्ट

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।  कनिष्क कटारिया ने परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं।

इस बार सफल मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या सिर्फ़ 28 रही है। टॉप 10 में जुनैद अहमद हैं जिन्होंने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जुनैद ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रेजीडेंशियल कोचिंग सेंटर(RCA) से तैयारी की थी। वहीं टॉप 100 में सिर्फ 2 मुस्लिम उम्मीदवार ही जगह बना पाने में कामयाब रहे। पिछली बार साल 2017 में टॉप 100 में 7 मुस्लिम छात्रों ने जगह बनाई थी।


इस तरह कुल उम्मीदवारों में 3.69 फ़ीसदी मुस्लिम उम्मीदवार सिविल सेवा में चुने गए हैं। जबकि पिछले साल 2017 के रिजल्ट में 990 में 52 मुस्लिम उम्मीदवारों का चयन हुआ था। टॉप 100 में 6 मुस्लिम थे।

चयनित मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची

  1. JUNAID AHMAD (AIR 3)
  2. MOHD ABDUL SHAHID (AIR 57)
  3. GAUHAR HASAN (AIR 137)
  4. AMBUL SAMAIYA (AIR 140)
  5. SHAFQAT AMNA (AIR 186)
  6. REHANA BASHIR (AIR 187)
  7. SHAIKH MOHD ZAIB ZAKIR  (AIR 225)
  8. SAYYED RIYAJ AHEMAD (AIR 261)
  9. BUSHARA BANO (AIR 277)
  10. MD JAWED HUSSAIN (AIR 280)
  11. MIRZA QADIR BAIG (AIR 336)
  12. BABAR ALI CHAGATTA (AIR 364)
  13. MUHAMMAD SAJAD P (AIR 390)
  14. SHAHZAD ALAM (AIR 398)
  15. FARASH T (AIR 421)
  16. MUHAMMED ABDUL JALEEL (AIR 434)
  17. MOHAMMAD HASHIM (AIR 448)
  18. SHAHID AHMED (AIR 475)
  19. MD SARFARAZ ALAM (AIR 488)
  20. AYMAN JAMAL (AIR 499)
  21. ARSHI AADIL (AIR 520)
  22. ANSARI ZAIDAHMED SAEEDAHMED (AIR 522)
  23. ALI ABOOBACKER T T (AIR 533)
  24. FAISAL KHAN (AIR 546)
  25. BASHA MOHAMMED B (AIR 565)
  26. MD TAUSIF ULLAH (AIR 579)
  27. MOHAMMED MUSTAFA AEJAZ (AIR 613)
  28. MD SHAHID RAZA KHAN (AIR 751)

यूपीएससी 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया ने बताया अपनी सफलता का राज, माता-पिता, बहन और गर्लफ्रेंड को कहा शुक्रिया

UPSC 2018 में श्रीधन्या ने किया कमाल, UPSC पास करने वाली केरल की पहली आदिवासी महिला बनी


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)