UPSC परीक्षा में फिर रहा बिहार के बेटों का जलवा, भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को मिला 19वां रैंक

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC परीक्षा में फिर रहा बिहार के बेटों का जलवा, भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को मिला 19वां रैंक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। प्रदीप सिंह ने यूपीएससी सिविल सेवा (मेन्स) परीक्षा 2019 में टॉप स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा रहीं। यूपीएसपी परीक्षा में हर साल सफलता के झंडे गाड़ने वाले बिहार से इस बार भी कई बच्चों का इस प्रतिष्ठित सेवा में चयन हुआ है।

भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को 19 वीं रैंक

बिहार के प्रतिभागियों की बात करें तो भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में 19 वां रैंक प्राप्त हुआ है। अनुपम ने दिल्ली आईटाईटी से कैमिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। उन्होंने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की है। अनुपम ने बताया कि पहली बार वे बिना किसी तैयारी हुए थे। इस बार उन्हें सफल होने का पूरा विश्वास था।


UPSC परीक्षा-2019 में प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में किया टॉप, शीर्ष-25 में 8 महिलाओं ने बनाई जगह

श्रेष्ठ अनुपम ने साल 2012 में दसवीं की परीक्षा सेंट जोसेफ स्कूल से पास की। उस समय वे देश के सेकेंड टॉपर हुए थे। उनके पिता विनीत कुमार अमर कारोबारी हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने भी दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढाई की थी और खुद भी सिविल सर्विस में आना चाहते थे, मगर परीक्षा में सफल नहीं हो पाए। अब बेटे की सफलता से उन्हें बहुत खुशी हुई है। अनुपम की मां भी एमएससी पास हैं। अनुपम के एक मामा इनकम टैक्स कमिश्नर हैं जो पीरपैंती के रहने वाले हैं। अनुपम का घर भागलपुर शहर के खलीफाबाग चौक के पास है।

गोपालगंज के प्रदीप को मिली 26 वीं रैंक

इसके अलावा मध्य प्रदेश के इंदौर में रह रहे प्रदीप सिंह ने इस बार 26 वीं रैंक हासिल की हैं। मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले प्रदीप का सलेक्शन पिछले साल भी यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में हुआ था। पिछली बार उन्हें 93 वां स्थान मिला था और वह भारतीय राजस्व सेवा में कार्यरत हैं।

समस्तीपुर के सत्यम का भी हुआ चयन

वहीं, समस्तीपुर के सत्यम ने यूपीएससी की परीक्षा में 169 वां रैंक हासिल किया है। उनके पिता विजय चौधरी हैं। वह भाजपा के टिकट पर विधान सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।


बक्सर के अंशुमन राज को 107 वां स्थान

इसके अलावा बक्सर जिले के नावानगर के रहने वाले अंशुमन राज ने भी यूपीएससी परीक्षा में 107 वां स्थान प्राप्त किया। उन्हें तीसरे प्रयास में बाजी मारी है। अंशुमन ने नवोदय विद्यालय बक्सर से ही इंटर तक की पढ़ाई की है और वह इलाके के पूर्व मुखिया के बेटे हैं।


इंदौर में पेट्रोल पंप पर काम करते थे पिता, बेटा बनेगा IAS; बिहार के गोपालगंज में है घर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)