UPSC CSE 2019 notification: सिविल सेवा परीक्षा के लिए आज से आवेदन शुरू, जानें अहम जानकारियां

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC will release the civil service examination marks of 15 days later

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) आज से सिविल सेवा परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। आज से upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। IAS, IPS, IFS, IRS जैसे प्रतिष्ठित पदों पर इस परीक्षा के जरिए चयन होता है।

योग्यता
आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। प्री एग्जाम के लिए किसी तरह के न्यूनतम अंकों की जरूरत नहीं होती।


UPSC Prelims 2019 exam: देखें जरूरी तारीख
आवेदन की शुरुआत: 19 फरवरी 2019
आवेदन करन की आखिरी तारीख: 18 मार्च 2019
प्रिलिमनरी परीक्षा की तारीख: 02 जून 2019
मेन परीक्षा: 20 सितंबर 2019
IFS मेन परीक्षा 2019: 01 दिसंबर 2019

कैसे होता है चयन

UPSC ‘सिविल सर्विस परीक्षा 2019’ की परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाता है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा (प्रीलिमनरी), मुख्य परीक्षा (मेन) और इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट)।


UPSC Exam Pattern

यूपीएससी 2019 की प्रारंभिक परीक्षा में दो कंपलसरी पेपर होगें। पेपर- I और पेपर- II , दोनों पेपर 200 – 200 नंबर के होंगे। सभी सवाल मल्टीपल च्वाइस व आब्जेक्टिव टाइप होते हैं। प्रीलिम्स के मार्क्स फाइनल सेलेक्शन में काउंट नहीं होते। मेन्स में जाने के लिए ये पास अनिवार्य होता है।

मेन्स एग्जाम 1750 अंकों का और इंटरव्यू 275 मार्क्स का होता है। फाइनल सेलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू में प्राप्तांकों के आधार पर होता है।


रोजगार विहीन वृद्धि रोजगार को खत्म कर रही है : मनमोहन सिंह

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)