UPSC CSE Prelims 2019: सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा कल, परीक्षा से पहले जरूर जान लें ये बातें

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Civil Services: सिविल सेवा परीक्षा 2019 में महिला उम्मीदवारों का जलवा, टॉप-25 में 9 महिलाओं ने बनाई जगह

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) कल यानी 2 जून को सिविल सेवा (UPSC Civil Services) की प्रारंभिक परीक्षा 2019 का आयोजन करेगा। पूरे देश भर में विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सिविल सेवा परीक्षा सुबह 9:30 से 11:30 और दोपहर 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी।

इससे पहले 30 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा 2019 के एडमिट कार्ड UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.nic.in पर जारी किए गए थे। इस वर्ष परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ बातें जानना जरूरी हैं।


सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) 2019 की महत्वपूर्ण बातें

1. सिविल सेवा परीक्षा के अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड का उपयोग कोई भी अन्य व्यक्ति किसी भी हालत में नहीं कर सकता। UPSC की गाइडलाइंस के अनुसार ऐसा करने पर पूरी जिम्मेदारी उस अभ्यर्थी की होगी। अपनी गाइडलाइंस में UPSC ने अभ्यर्थियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि अंतिम परिणाम की घोषणा तक ई-एडमिट कार्ड को सुरक्षित रखा जाए।

2. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो आईडी भी लानी होगी जिसका नंबर एडमिट कार्ड पर हो। ये डाक्यूमेंट्स हर सत्र में ले जाने आवश्यक होंगे।

3. UPSC द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार जिन अभ्यर्थियों के ई-एडमिट कार्ड पर फोटो क्लियर नहीं है, उन्हें एक फोटो आईडी और पासपोर्ट साइज के दो फोटो ले जाने होंगे।


4. UPSC इस वर्ष दो पोलियों में परीक्षा आयोजित करेगा। अब तक के नियमों के अनुसार परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट बाद तक आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाता था। इस वर्ष नया रूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार परीक्षा केन्द्र का गेट 10 मिनट पहले बंद कर दिया जाएगा। और परीक्षा 9:30 से 11:30 बजे और 2:30 से शाम 4:30 बजे तक होगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9:20 बजे तक और दोपहर 2: 20 तक केंद्र में पहुंचना होगा इसके बाद जो भी आएगा उसे एंट्री नहीं दी जाएगी।

5. अभ्यर्थी परीक्षा में मोबाइल फोन, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, स्मार्ट वॉच, कैमरा या ब्लूटूथ डिवाइस के साथ कोई अन्य उपकर और कैलकुलेटर के रूप में उपयोग किए जाने वाले सामान को नहीं ले जा सकते। साथ ही अभ्यर्थियों को महंगे आइटम और बैग ले जाने की भी अनुमति नहीं है।

6. इस वर्ष परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी टाइम देखने के लिए साधारण कलाई घड़ी का उपयोग कर सकते हैं। लेकिन इसके अलावा कोई स्पेशल फीचर वाली घड़ी पहनना अलाउड नहीं होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)