UPSC Civil Services Result 2018: जारी हुआ फाइनल रिजल्ट, कनिष्क कटारिया बने टॉपर

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Mains results 2019: सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें इंटरव्यू का डेट

संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट www.upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।  कनिष्क कटारिया ने यूपीएससी परीक्षा 2018 में टॉप किया है। सफल हुए उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू की परीक्षा 4 फरवरी 2019 से शुरू की गई थी।

फाइनल मेरिट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है।  इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।


यूपीएससी सिविल सर्विस में कनिष्क कटारिया ने टॉप किया है। टॉप 25 में 15 लड़के और 10 लड़कियां शामिल हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा की नम्रता जैन ने 12वीं रैंक हासिल की है, जो कि एक बड़ी बात है।

UPSC टॉपर्स की लिस्ट

1. कनिष्क कटारिया


2. अकशत जैन

3. जुनैद अहमद

4. श्रेयांश कुमत

5. श्रृष्टी जयंत देशमख

6. शुभंम गुप्ता

7. करनाती वरुण रेड्डी

8. वैशाली सिंह

9. गुंजन द्विवेदी

10. तनमय वशिष्ठ

11. पूज्य प्रियदर्शनी

12. नम्रता जैन

13. वरनीत नेगी

14. अंकिता चौधरी

15. अतिराग चप्लौत

16. DHODMISE TRUPTI ANKUSH

17. राहुल शन्नप्पा सैनकानूर

18. रिशिता गुप्ता

19. हरप्रीत सिंह

20. चित्रा मिश्रा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)