UPSC में झारखंड के छात्रों ने भी लहराया सफलता का परचम, देवघर के रवि जैन ने टॉप-10 में बनाई जगह

  • Follow Newsd Hindi On  
upsc civil services ka result 2019, upsc result 2019 jharkhand students, upsc result, upsc result 2019, upsc result 2020,upsc 2019 result, pradeep singh, upsc results 2020, upsc topper, upsc final result, ias result, jharkhand, jharkhand news, ravi jain, ravi jain 9th rank, dipankar chaudhary, hazaribagh, ranchi, godda, priyank kishor, dr akanksha, kumar satyam, anupama singh, यूपीएससी रिजल्ट, संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी परिणाम, यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा-2019 का रिजल्ट (UPSC Civil Services Examination 2019 result) घोषित कर दिया है। UPSC के मुताबिक इस साल कुल 829 अभ्यर्थी पास हुए हैं। इसमें झारखंड के छात्रों ने भी बाजी मारी है। देवघर से ताल्लुक रखने वाले रवि जैन ने टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं, हजारीबाग के दीपांकर चौधरी और प्रियंक किशोर समेत अन्य उम्मीदवारों ने देश की सबसे प्रतिष्ठित और कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की है।

बता दें कि देवघर के रवि जैन को सिविल सेवा परीक्षा-2019 में 9वां रैंक मिला है। जबकि हजारीबाग के दीपांकर चौधरी ने 42वां रैंक हासिल किया है। हजारीबाग के ही प्रियंक किशोर को इस परीक्षा में 61वां रैंक प्राप्त हुआ। वहीं, रांची के खेलगांव सोसाइटी में रहने वाले शैलेंद्र कुमार के छोटे भाई की पत्नी अनुपमा सिंह ने इस परीक्षा में 90वां रैक हासिल किया है। इसके अलावा रांची की डॉ आकांक्षा खलखो को प्रथम प्रयास में ही 467वां रैंक मिला है। गोड्डा के कुमार सत्यम को 696वां रैंक प्राप्त किया है।


UPSC परीक्षा-2019 में प्रतिभा वर्मा ने महिला वर्ग में किया टॉप, शीर्ष-25 में 8 महिलाओं ने बनाई जगह

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से जारी रिजल्ट के अनुसार इस साल परीक्षा में हरियाणा के सोनीपत जिले के रहने वाले प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर दिल्ली के जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर यूपी के सुल्तानपुर की प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 ईडब्ल्यूएस, 251 ओबीसी, 129 एससी और 67 एसटी कैटेगरी से हैं। परीक्षार्थियों के मार्क्स 15 दिन बाद जारी किए जाएंगे।

बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा और राजस्व सेवा समेत अन्य के लिए राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा आयोजित करता है। इस बार यूपीएससी मुख्य परीक्षा में कुल 2304 उम्मीदवार सफल हुए थे। इनके लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया 17 फरवरी, 2020 से शुरू हुई थी। लेकिन कोरोना लॉकडाउन के चलते मार्च में इंटरव्यू स्थगित कर दिए गए थे। इसके बाद इंटरव्यू 20 जुलाई से 30 जुलाई के बीच आयोजित किए गए।


UPSC परीक्षा में फिर रहा बिहार के बेटों का जलवा, भागलपुर के श्रेष्ठ अनुपम को मिला 19वां रैंक


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)