UPSC CSE 2019: मैन्स परीक्षा से पहले UPSC ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश, उम्‍मीदवारों को रखना होगा इन बातों का ध्यान

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Geo Scientist 2020: प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

‘संघ लोक सेवा आयोग’ (Union Public Service Commission) द्वारा ‘सिविल सेवा परीक्षा’ (UPSC Civil Services Examination) का दूसरा चरण 20 सितंबर 2019 से शुरू होगा। परीक्षा से पहले UPSC ने उम्मीदवारों के लिए कुछ दिशा- निर्देश (Guidelines) जारी किए हैं।

UPSC ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर गए दिशा- निर्देश जारी कर बताया है कि उम्‍मीदवार परीक्षा में क्‍या करें और क्‍या नहीं। 21 पन्‍नों के इस PDF में ‘IAS Mains Exam’ में कुछ सामान्‍य सी गलतियों से बचने का तरीका बताया गया है।


UPSC द्वारा जारी किये गए दिशा- निर्देशों

1. अक्सर परीक्षार्थी अपने क्‍वेश्‍चन कम आंसर बुकलेट (QCAB) पर कोई शुभ अंक या मंत्र लिख देते हैं, जैसे कि कोई क्रॉस साइन, हरे राम या 786। इसलिए गाइडलाइन्स जारी कर UPSC ने साफ़ किया है, QCAB पर जो भी लिखें, वह उत्‍तर से ही संबंधित होना चाहिए।

2. पहचान का खुलासा किये जानी जैसे कोई भी चीज QCAB में नहीं लिखी जानी चाहिए। इसमें उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर और सिग्नेचर शामिल है।


यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service Exam: फॉर्म भरकर पेपर नहीं देने पर अब होगी यह कार्रवाई

3. सभी उत्तर एक ही भाषा में दें।

4. अपने उत्तरों को साफ राइटिंग में लिखें, जिससे उत्तर स्पष्ट हो।

5. कुछ उत्तर पेन और कुछ पेन्सिल से लिखना भी गलत है।

6. उम्‍मीदवारों को प्रश्‍नों के उत्‍तर उनके क्रम के अनुसार ही देने होंगे। किसी दूसरे प्रश्‍न का उत्‍तर किसी दूसरे प्रश्‍न में नहीं लिख सकते।

7. इसके साथ ही QCAB शीट पर गैर जरूरी स्‍केच, फोटो या ग्राफ ना बनाएं।

यह भी पढ़ें: UPSC Prelims Result 2019: जारी हुआ प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट, यहां देखें @ upsc.gov.in

8. सिविल सेवा परीक्षा में कुछ उम्मीदवार शीट में पास किये जाने की अपील करते हैं। ऐसा करना भी स्वीकार्य नहीं होगा।

9. अगर उम्मीदवार दिए गए उत्तर को कैंसिल करना चाहता है, तो उसका सही तरीका यह है।

बता दें कि इन बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कुछ परीक्षार्थ‍ियों को पेनाल्‍टी देनी पड़ती है, तो वहीं कुछ इन गलतियों के कारण परीक्षा से बाहर हो जाते हैं। इसलिए जरूरी है कि इन गाइडलाइन्स को फॉलो किया जाए।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)