UPSC Prelims 2020: सिविल सर्विस प्रीलिम्स 2020 परीक्षा की नई तारीख इस सप्ताह होगी घोषित

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2018: 28 मुस्लिम छात्रों ने पाई सफलता, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 (UPSC Civil Services Prelims 2020) और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2019 के शेष इंटरव्यू की नई तारीख इस सप्ताह जारी हो सकती हैं। पहले इन नई तारीखों का ऐलान 20 मई को किया जाना था लेकिन लॉकडाउन (Lockdown) के विस्तार की वजह से आयोग ने इसे टाल दिया था।

इससे पहले 20 मई को आयोग ने कहा था कि पिछले 2 महीनों से स्थगित विभिन्न परीक्षाओं और इंटरव्यू के उम्मीदवारों को कुछ स्पष्टता देने की दृष्टि से आयोग 5 जून 2020 को होने वाली अपनी अगली बैठक में परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल जल्द जारी करेगा।


5 जून को आयोग की बैठक के बाद यूपीएससी की वेबसाइट पर परीक्षाओं के नए कैलेंडर का विवरण प्रकाशित किया जाएगा। इस महीने की शुरुआत में ही यूपीएससी ने 31 मई को आयोजित होने वाली सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित कर दिया था।

परीक्षा की नई तारीख आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर जारी की जाएगी। यूपीएससी ने यह भी कहा था कि जब भी परीक्षा की अगली तिथि पर निर्णय कोई फैसला किया जाएगा तो यह सुनिश्चित किया जाएगा कि उम्मीदवारों को कम से कम 30 दिन पहले इस बारे में सूचित कर दिया जाए।

UPSC Mains results 2019: UPSC सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट घोषित, देखें इंटरव्यू का डेट

IAS, IPS की परीक्षा का लाखों उम्मीदवार काफी दिनों से इंतजार कर रहे हैं। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा को देश की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षा में से एक माना जाता है। लॉकडाउन के बीच उम्मीदवार घर पर रहकर ही विभिन्न ऑनलाइन टीचिंग प्लेटफॉर्म्स की मदद से तैयारी कर रहे हैं।


यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है।

आपको बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए हर साल लगभग 10 लाख उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कराते हैं। वहीं 2,500 केंद्रों पर लगभग 1.6 लाख अधिकारी परीक्षा आयोजित करने में भाग लेते हैं।

इन परीक्षाओं व अधिसूचनाओं की भी नई डेट तय करनी है

– UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 के बाकी बचे हुए इंटरव्यू पर्सनालिटी टेस्ट की तारीख के बारे में फैसला लिया जा सकता है। 

संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा, भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 के टाले जाने की सूचना पहले ही दी जा चुकी है। 

सीएपीएफ परीक्षा 2020 की तारीख भी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। 

नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए-I) की परीक्षा को पहले ही अगली सूचना तक स्थगित किया गया है।

एनडीए –II परीक्षा के बारे में लिये जाने वाले फैसले की जानकारी 10 जून, 2020 को पोस्ट कर दी जायेगी। 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)