UPSC Result 2018: बचपन से ही आईएएस का सपना देखने वाली सृष्टि ने महिलाओं में किया टॉप

  • Follow Newsd Hindi On  

यूपीएससी 2018 का रिजल्ट जारी हो गया है। टॉपर लिस्ट में पांचवें स्थान पर आईं महिला अभ्यर्थी भोपाल की सृष्टि जयंत देशमुख पेशे से केमिकल इंजीनियर हैं। महिलाओं में सृष्टि पहले स्थान पर रही हैं। उन्होंने पहली बार ही यूपीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें उन्हें देश भर में पांचवां स्थान मिला है। सृष्टि के पिता जयंत देशमुख भी पेशे से इंजीनियर हैं, वहीं उनकी मां सुनीता शिक्षिका हैं।

सृष्टि ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने बीते साल 2018 में भोपाल के राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से केमिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया था। बीटेक करने के बाद उन्होंने भोपाल से ही एक साल यूपीएससी की तैयारी की। तैयारी के एक साल बाद ही उन्हें सफलता मिल गई। वह कहती हैं कि मेरे मन में बचपन से ही आईएएस बनने का सपना था। मैं इसमें अपने माता-पिता के सहयोग की बड़ी भूमिका मानती हूं। घर में मेरी दादी के अलावा मेरा छोटा भाई भी है जो अभी सातवीं में पढ़ता है। वह कहती हैं कि मैं अपने पूरे परिवार में पहली  लड़की हूं जो आइएएस बनेगी। मेरे माता-पिता गर्व से फूले नहीं समा रहे।


सृष्टि ने बताया कि, ‘मेरा मानना है कि अगर सही दिशा में तैयारी की जाए तो इस आईएएस की परीक्षा पास करना इतना मुश्किल नहीं है। सृष्टि बताती हैं कि बचपन से ही उनका पढ़ाई के प्रति विशेष रुझान रहा। उन्होंने दसवीं की परीक्षा 10 सीजीपीए और सीबीएसई बोर्ड से 12वीं में 93.2 प्रतिशत अंक हासिल किए।’

फाइनल मेरिट लिस्ट सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर जारी की गई है। इस बार कुल 759 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। इनमें जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।

गौरतलब है कि संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवाओं के परिणाम घोषित किए गए। आपको बता दें, यह परीक्षा देश में में नौकरशाही के सर्वोच्च पदों के लिए आयोजित की जाती है। इस बार भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) 180 पद, भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के लिए 30 पद, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के लिए 150 पद, सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए के लिए 384 पद, ग्रुप बी सर्विस के लिए 68 पदों के लिए UPSC ने वैकेंसी निकाली थी। पहले स्थान पर कनिष्क कटारिया, दूसरे पर अक्षत जैन और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर रहे।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)