UPSC Civil Service Exam: फॉर्म भरकर पेपर नहीं देने पर अब होगी यह कार्रवाई

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSC Geo Scientist 2020: प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा की परीक्षा (Civil Services Exam) में आने वाले समय में काफी बदलाव होने की उम्मीद है। यूपीएससी जल्द ही ऐसे उम्मीदवारों पर कार्रवाई कर सकता है, जो फॉर्म भर कर परीक्षा नहीं देते हैं।

दरअसल, यूपीएससी ने कर्मिक एवं प्रशिक्षण को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें कहा गया है कि फॉर्म भर कर परीक्षा नहीं देने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। यूपीएससी ने प्रस्तावित किया है कि, जो विद्यार्थी सिविल सर्विस प्रारंभिक परीक्षा के लिए फॉर्म भरकर परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं, उनके प्रयास (Number of Attempts) में कटौती कर दी जाए।


इससे पहले भी यूपीएससी ने सरकार को प्रस्ताव भेजा था कि अगर किसी छात्र ने यूपीएससी का फार्म भर दिया तो उसे एक प्रयास माना जाए।

यह भी पढ़ें: UPSC Civil Service IAS Prelims Result 2019: जानिए कब तक जारी हो सकता है यूपीएससी सिविल प्री रिजल्ट

यूपीएससी के अनुसार, फॉर्म भरने वाले आधे उम्मीदवार परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं। अगर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो ऐसे उम्मीदवार अनावश्यक परीक्षा नहीं देंगे। क्योंकि परीक्षा आयोजित करने में संसाधन लगते हैं, इसलिए इस कदम से संसाधनों की बचत होगी। बता दें कि सिविल सर्विसेज की परीक्षा में सामान्य वर्ग के लिए अधिकतम 6 अटेम्पट हैं, वहीं अन्य रिजर्व्ड कैटगरी को इसमें छूट मिलती है।


आयोग ने सिविल सर्विस की परीक्षा में एप्टीट्यूट टेस्ट (C- TET) को खत्म करने का भी प्रस्ताव दिया है। इस प्रस्ताव में आयोग ने सी-सैट के पेपर को समय की बर्बादी बताया। रीजनिंग और अंग्रेजी के प्रश्न होने के कारण लाखों विद्यार्थियों का कहना है कि यह पेपर सिर्फ कान्वेंट और इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को फायदा पहुंचाता है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)