यूपीएससी 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया ने बताया अपनी सफलता का राज, माता-पिता, बहन और गर्लफ्रेंड को कहा शुक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  

यूपीएससी 2018 के टॉपर कनिष्क कटारिया  ने अपनी सफता के लिए अपने माता-पिता, बहन और गर्लफ्रेंड को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही आश्चर्यजनक क्षण है। मैंने पहली रैंक पाने की कभी उम्मीद नहीं की थी। मैं अपने माता-पिता, बहन और प्रेमिका को मदद और नैतिक समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लोग मुझसे एक अच्छे प्रशासक बनने की उम्मीद करेंगे और यही मेरा इरादा भी है।

कनिष्क राजस्थान के जयपुर के रहने वाले हैं।  कनिष्क ने पहले ही प्रयास में ऑल इंडिया टॉप किया है। कनिष्क ने बताया कि उन्होंने 2017 से परीक्षा की तैयारी शुरू की थी। कनिष्क ने कहा वह अपने पिता को अपना आदर्श मानते हैं।  कनिष्क ने कहा, बीटेक करने के बाद मैंने ढाई साल जॉब की। एक साल बैंगलोर में काम किया। विदेश में भी मैंने जॉब की। सिविल सेवा परीक्षा में मैं इसलिए आया क्योंकि मुझे सैटिफैक्शन चाहिए था। पहले की जॉब में मुझे अच्छा पैकेज तो मिल रहा था लेकिन जॉब सैटिसफैक्शन नहीं। इस बारे में मैंने अपने पिता से भी बात की। वह भी सिविल सेवा से जुड़ी सर्विसेज में हैं। कनिष्क ने अपने परिवार के सदस्यों के अलावा अपनी गर्लफ्रेंड का भी शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड सोनल चौहान ने तैयारी में मेरी काफी मदद की। कनिष्क ने बताया कि परीक्षा में ऑप्शनल विषय मैथेमेटिक्स उनका विषय रहा।


गौरतलब है कि यूपीएससी (संघ लोक सेवा आयोग) की सिविल सेवा परीक्षा 2018 का रिजल्ट जारी हो गया है। कनिष्क कटारिया ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वहीं, पांचवी रैंक हासिल करने वाले सृष्टि जयंत देशमुख महिलाओं की टॉपर हैं।आपको बता दें कि शुक्रवार को घोषित नतीजों में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में IAS के लिए 180, IFS के लिए 30, IPS के लिए 150, सेंट्रेल सर्विसेज ग्रु ए के लिए 384 और Group B सेवाओं के लिए 68 उम्मीदवारों का चयन हुआ है।


UPSC Civil Services Result 2018: जारी हुआ फाइनल रिजल्ट, कनिष्क कटारिया बने टॉपर

जानें UPSC टॉपर कनिष्क कटारिया के बारे में, IIT बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में हैं ग्रेजुएट


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)