UPSEE 2020: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन @ upsee.nic.in पर शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

  • Follow Newsd Hindi On  
UPSEE 2020: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन @ upsee.nic.in पर शुरू, पढ़ें पूरी डिटेल

UP State Entrance Examination 2020: उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSSE) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और आवेदन की प्रक्रिया सोमवार 27 जनवरी से शुरू हो चुकी है। यूपीएसईई 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 मार्च, 2020 तक होगा। जो कैंडिडेट यूपीएसईई 2020 देना चाहते हैं उनको आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाकर अपना पंजीकरण कराना चाहिए और ऑनलाइन आवेदन जमा करना चाहिए।

UPSEE 2020: अहम तारीख

  • ऑनलाइन आवेदन: 27 जनवरी, 2020 से लेकर 15 मार्च, 2020 तक।
  • ऑनलाइन ऐप्लिकेशन करेक्शन: 16 मार्च, 2020 से लेकर 03 अप्रैल, 2020 को तक।
  • एडमिट कार्ड: 27 अप्रैल, 2020 से 10 मई, 2020 तक कर सकेंगे डाउनलोड।
  • परीक्षा का आयोजन 10 मई 2020 को किया जाएगा।

UPSEE 2020: ऐसे कर सकेंगे आवेदन

  • UPSEE की आधिकारिक वेबसाइट upsee.nic.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण और लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड क्रिएट करने के लिए अपनी बेसिक डीटेल्स डालें।
  • लॉगिन करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स, शैक्षिक योग्यता डालें और सहायक दस्तावेज अपलोड करें।
  • ऐप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • पेमेंट रेफरेंस नंबर को नोट कर लें और भरे हुए ऐप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें।

क्या है UPSEE

उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा (Uttar Pradesh State Entrance Examination) के जरिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब 1.5 लाख सीटों पर दाखिला मिलता है। यह एक राज्य स्तरीय परीक्षा है, जिसके जरिए डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (AKTU) से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला मिलता है। इस परीक्षा के जरिए बीटेक, बायोटेक, बीआर्क, बीफार्मा, एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमबीए इंटीग्रेटेड, एमसीए इंटीग्रेटेड समेत कई पाठ्यक्रमों में दाखिले का अवसर मिलता है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)