UPSESSB TGT PGT 15000 भर्ती 2021: उत्तर प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों (Privately aided secondary schools) में टीजीटी-पीजीटी पदों ( TGT PGT )पर भर्ती के लिए अब तक तकरीबन छह लाख आवेदन हुए हैं। सूत्रों के अनुसार वेबसाइट धीमी होने के कारण उम्मीद से कम आवेदन हो पाए हैं। इस भर्ती के लिए चयन बोर्ड 10 लाख से अधिक आवेदन की उम्मीद कर रहा है।
यूपीएसईएसएसबी ने नोटिफिकेशन (UPSESSB Notification) में आवेदन की अंतिम तिथि 11 अप्रैल 2021 तय की थी लेकिन अब बोर्ड ने गुरुवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsessb.org पर नोटिस जारी कर आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 21 अप्रैल कर दी है।
बोर्ड ने कहा है कि 25 अप्रैल के बाद किसी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
टीजीटी भर्ती के लिए बीएड बीटीसी के साथ ग्रेजुएशन और पीजीटी के लिए बीएड डिग्री के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए होगा।लिखित परीक्षा के लिए 500 अंकों का प्रश्न पत्र होगा। परीक्षा में 150 प्रशन होंगे। हर सवाल के लिए 4 अंक निश्चित किए गए हैं। इनपदों पर आवेदन के लिए आयु की गणना 1 जुलाई 2021 से की जाएगी।